Punjab Exit Poll Results 2022: पंजाब में केजरीवाल का कमाल! तमाम एग्जिट पोल्स में AAP को प्रचंड बहुमत
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (Photo: Facebook)

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. पंजाब में तमाम एग्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. पंजाब में अरविंद केजरीवाल जा जादू चलता दिख रहा है. तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस पिछड़ती हुई दिख रही है वहीं बीजेपी बुरी तरह हारती हुई दिख रही है.

पंजाब में कांग्रेस इस बार अपनी सत्ता बचाने उतरी थी. एग्जिट पोल को लेर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ से जब पंजाब में आप के सरकार बनाने वाले एग्जिट पोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चलो बस तीन दिन और प्रतीक्षा करें क्योंकि 10 मार्च को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. वहीं सीएम चरणजीत सिहं चन्नी ने कहा अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो इंतजार कीजिए 10 मार्च तक.

यहां हम आपको अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस सिर्फ 19 से 31 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी को महज 1-4 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं शिरोमणि अकाली दल को 7-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

सी-वोटर के एग्जिट पोल

सी-वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो आम आदमी पार्टी को पंजाब में 51-61 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें शिरोमणि अकाली दल को 20-26 सीटें और भाजपा को 7-13 सीटें मिलने का अनुमान है.

टाइम्स नाउ VETO का एग्जिट पोल

टाइम्स नाउ VETO के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी- 70, पंजाब में कांग्रेस-22, बीजेपी+ को 05, शिरोमणि अकाली दल- 19, अन्य के खाते 1 सीटें आ रही हैं.

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 100 सीटें मिलने जा रही हैं. जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिलने जा रही हैं. शिरोमणि अकाली दल को 6 सीटें और बीजेपी महज एक सीटें मिलने जा रही हैं.

ये महज अनुमान है. चुनाव के सटीक नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल का अनुमान सही है या हकीकत कुछ और है.