Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी के मेयर-डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग आज, कांग्रेस का चुनाव में शामिल न होने का ऐलान, AAP-BJP के बीच टक्कर

देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर हैं. क्योंकि इस चुनाव में नहीं शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने ऐलान किया है

Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी के मेयर-डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग आज, कांग्रेस का चुनाव में शामिल न होने का ऐलान, AAP-BJP के बीच टक्कर
आम आदमी पार्टी व बीजेपी (Photo Credits PTI)

Delhi Mayor Election: देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर हैं. क्योंकि इस चुनाव में नहीं शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने ऐलान किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के निगम पार्षद कल सिविक सेंटर में होने वाले दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के होने वाले चुनावों का हिस्सा नही बनेंगे.

अनिल कुमार ने कहा कहा, "दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है, जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाऐंगे. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाए और दिल्ली की जनता की सेवा करें. यह भी पढ़े: MCD Election Result: कम सीटों के बावजूद दिल्ली में बन सकता है BJP का Mayor, जानें क्या है फॉर्मूला

वहीं  आगे अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के निगम पार्षद सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के जन विरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज उठाएंगे. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सदन में नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता और शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ विप लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा नियुक्त किया है.

अनिल कुमार ने कहा, "दिल्ली की जनता ने हमें 9 सीटों पर जीत दिलाई है. इसका हम सम्मान करते हैं. कांग्रेस पार्टी निगम सदन में जनता के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा की मिलीजुली सत्ता की गलत नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बनकर बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से भाजपा और आम आदमी पार्टी की एकतरफा सोच के खिलाफ आवाज उठाती रही है. भविष्य में भी दिल्लीवालों के कल्याण और अधिकारों के लिए कांग्रेस अपनी विचारधारा के अनुरूप निगम सदन में और सदन के बाहर संघर्ष करेगी.


संबंधित खबरें

तमिलनाडु में रुपये का सिंबल हटाने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बताया खतरनाक मानसिकता

Delhi Rains: होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

कल का मौसम, 14 मार्च 2025: होली पर मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

पाकिस्तान अपनी सुरक्षा पर ध्यान दे... बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक में अफगानिस्तान कनेक्शन के आरोपों पर तालिबान ने दिया करारा जवाब

\