नई दिल्ली: राजधानी में एक बार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. एक बाप को बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई. मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें कानून का खौफ था और नहीं डर. सोमवार की रात हुई एक घटना ने पूरी राजधानी को शर्मसार कर दिया है. पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में 51 वर्षीय ध्रुवराज त्यागी (51) की बेटी के साथ कुछ युवकों ने रात में छेड़छाड़ करते हुए टिप्पणियां की. जिसके बाद न्होंने कुछ लड़कों द्वारा अपनी बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विरोध किया था.
51 वर्षीय ध्रुवराज त्यागी अपनी 24 साल की बेटी और 19 साल के बेटे अनमोल के साथ बसईदारापुर इलाके में रहते थे. जहां उनकी बेटी के सिर में दर्द होने के कारण उसे अस्पताल ले गए थे और वहां से रात को जब घर वापस लेकर आ रहे थे. उसी वक्त कुछ लड़कों ने अश्लील कमेंट किया और जिसके बाद ध्रुवराज ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने उनके उपर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित का 19 वर्षीय बेटा अपने पिता को बचाने आया लेकिन उसे भी चाकू मार दिया गया. इसके बाद उसकी मां और बहन घटनास्थल पर पहुंची और पिता-पुत्र दोनों को अस्पताल ले गये.
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक! हरियाणा के पंचकूला में 5 वर्षीय बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
A man was stabbed to death in Delhi allegedly by his neighbours after he objected to their indecent remarks and gestures directed towards his daughter.
Read @ANI Story | https://t.co/nhZPYoTtfo pic.twitter.com/l2O06HQGHL
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2019
हमले में युवती के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बेटा अब भी जीवन और मौत से जूझ रहा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके पिता और दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था जिसके बाद पुलिस के जवानों को वहां पर तैनात किया गया.