नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और अमेरिका की फर्स्ट लेडी (America's First Lady) मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. भारत दौरे के दूसरे दिन ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय (Sarvodaya Vidyalaya) में बच्चों के बीच पहुंची, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के कल्चरल प्रोग्राम (Cultural Program) में हिस्सा लिया. दिल्ली में बच्चों के इस हैप्पीनेस क्लास (Happiness Class) में मेलानिया एक ओर जहां बच्चों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाती नजर आईं तो वहीं बच्चों ने भी अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से मेलानिया ट्रंप को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. कल्चरल प्रोग्राम के जरिए बच्चों ने न सिर्फ अमेरिका की फर्स्ट लेडी को भारत के विविध रंग दिखाए, बल्कि उनका दिल भी जीत लिया.
हैप्पीनेस क्लास में स्टेज पर छात्राएं मेलानिया ट्रंप के सामने डांस करती नजर आईं, लेकिन इन सबके बीच एक छोटे सरदार ने धमाकेदार भांगड़ा करके उनका दिल जीत लिया. दरअसल, यह छोटा सरदार दूसरे स्कूली बच्चों के साथ दर्शकों में शामिल था, लेकिन जैसे ही पंजाबी गाने पर छात्राओं ने डांस करना शुरू किया, वैसे ही यह नन्हा सरदार दर्शकों के बीच खड़ा होकर पंजाबी गाने पर भांगड़ा करने लगा. इस छोटे सरदार का भांगड़ा इतना धमाकेदार था कि हर किसी की निगाहें उस पर टिक गईं. यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का शानदार स्वागत, गॉर्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित
देखें वीडियो-
#WATCH Delhi: First Lady of the United States, Melania Trump watches a dance performance by students at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura. pic.twitter.com/dBCuTzvymF
— ANI (@ANI) February 25, 2020
गौरतलब है कि छोटे सरदार के धमाकेदार भांगड़ा ने कार्यक्रम में मौजूद मेलानिया ट्रंप का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, फिर क्या था? मेलानिया ट्रंप ने भी छोटे सरदार के पंजाबी भांगड़ा डांस का जमकर लुत्फ उठाया. इस बच्चे की एनर्जी कमाल की थी और वो बिना किसी हिचकिचाहट के पंजाबी गाने पर थिरकने लगा. नन्हे सरदार ने भांगड़ा करके मेलानिया ट्रंप के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.