नई दिल्ली: दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती है. आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को 2021-22 दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. अब संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई कर सकता है.
संजय सिंह को कथित दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था. बाद में दिल्ली की एक अदालत ने संजय सिंह की ईडी हिरासत शुक्रवार, 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
संजय सिंह ने किया दिल्ली HC का रूख
Aam Aadmi Party Rajya Sabha MP Sanjay Singh moves Delhi High Court challenging his arrest in Delhi liquor scam case. He has also challenged the remand granted to him by the trial court. The court will hear the matter today.
(file pic) pic.twitter.com/4ZPgyex4Be
— ANI (@ANI) October 13, 2023
ED ने आरोप लगाया कि संजय सिंह को दो किस्तों में तीन करोड़ रुपये मिले. ईडी ने कहा, “पैसा उनके आवास पर पहुंचाया गया. दिनेश अरोड़ा ने उनसे (पैसे पहुंचने के बारे) में पूछा, तो उन्होंने (सिंह ने) इसकी पुष्टि की... जांच में पता चला है कि दो करोड़ नकद दिया गया था. कुल तीन करोड़ रुपये दिए गए.’’
ED ने दावा किया है कि व्यापारी दिनेश अरोड़ा ने एजेंसी को बताया कि शुरुआत में वह संजय सिंह से मिले थे. फिर उन्हीं के जरिए बाद में वह मनीष सिसोदिया से मिले थे. कथित शराब घोटाले के आरोपितों में अरोड़ा का भी नाम है.
क्या है कथित शराब घोटाला
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने साल 2020 में नई शराब नीति का प्रस्ताव रखा था. फिर अगले साल 17 नवंबर 2021 को यह नई नीति लागू कर दी गई. दिल्ली में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का आरोप है कि 'आप' सरकार घूस और कमीशन के बदले अपने लोगों को फायदा दे रही थी. 30 जुलाई 2022 को दिल्ली की सरकार ने नई आबकारी नीति वापस लेने का ऐलान किया.