Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल के ऊपर से गिरफ्तारी का खतरा टला? ED समन मामले में मिली जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में उन्हें जमानत दे दी.

(Photo : X)

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में उन्हें जमानत दे दी. केजरीवाल ईडी के बार-बार समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे. इसी को लेकर ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ याचिका दायर की थी.

राउज़ एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा ने 15,000 रुपये के जमानत बांड और 1 लाख रुपये की जमानत राशि पर सीएम को राहत दी. सीएम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने दस्तावेजों के लिए सीआरपीसी की धारा 207 (आपराधिक प्रक्रिया संहिता) के तहत आवेदन पर बहस की. एएसजी एस.वी. राजू ने कहा कि वे कार्यवाही में देरी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''वह जो भी दस्तावेज पाने के हकदार हैं, उन्हें मुहैया करा दिया गया है.'' यह भी पढ़ें : Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर CWC की 19 मार्च को दिल्ली में बैठक, चुनावी घोषणा पत्र और आगे की रणनीति हो होगी चर्चा

मजिस्ट्रेट मल्होत्रा ने दस्तावेजों के लिए सीएम केजरीवाल के आवेदन पर सुनवाई अब 1 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध की है. ईडी अभी तक केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 16 मार्च को पेश होने को कहा था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में शिकायत दी थी.

Share Now

\