Delhi: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तेजिंदर बग्गा और कपिल मिश्रा गिरफ्तार
अर्नब गोस्वामी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के राजघाट पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस द्वारा प्रदर्शन ना करने को लेकर मना करने के बाद भी प्रदर्शन करने के आरोप में दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी से पहले कपिल मिश्रा ने गोस्वामी के बारे में कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt)  से सवाल करने के लिए किसी पत्रकार और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हम महाराष्ट्र सरकार द्वारा गोस्वामी पर किये गए अत्याचार का विरोध करते हैं. क्योंकि उन्हें गलत कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़े: Republic TV के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, विशेषाधिकार हनन मामले में गिरफ्तारी रोकी- महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव को भेजा नोटिस

बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को 2018 में कथित रूप से खुदकुशी के लिये उकसाने के सिलसिले में चार नवंबर को लोअर परेल स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था. एक निचली अदालत ने उन्हें 18 नवंबर की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गोस्वामी को फिलहाल एक स्थानीय स्कूल में रखा गया था. जो अब उन्हें तलोजा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.