कोरोना पॉजिटिव दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits: PTI)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital) में इलाज चल रहा है. खबर है कि उनके स्वास्थ में सुधार होने की अपेक्षा सेहत पहले की अपेक्षा और बिगड़ गई है. उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ऑक्सीजन पर रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तीन पहले उस समय अस्पताल में भर्ती हुए जब उनका कोरोना टेस्ट पहली बार निगेटिव आने के बाद दूसरी बार टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. उनका कोरोना का रिपोर्ट मंगलवार को आया. फिलहाल रिपोर्ट में आतिशी को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारनटीन कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक आतिशी से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के गले में खरास आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.यह भी पढ़े: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी:

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. हालांकि एक दिन पहले ही उनको तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जैन को मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और सुबह में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गयी, लेकिन इसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. उसके एक दिन बार फिर से जांच की गई. दूसरी बार के जांच में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. (इनपुट भाषा)