दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार कल से बेचेगी 23 रुपये 90 पैसे में 1 किलो प्याज
बरसात के कारण प्याज (Onion) की कीमतों में वृद्धि जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में टमाटर के दाम में कई फीसदी का इजाफा हो चुका है. हालत यह है कि प्याज इस त्योहारी सीजन में लोगों की जेब को हल्की बना रहा है.
नई दिल्ली: बरसात के कारण प्याज (Onion) की कीमतों में वृद्धि जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में टमाटर के दाम में कई फीसदी का इजाफा हो चुका है. हालत यह है कि प्याज इस त्योहारी सीजन में लोगों की जेब को हल्की बना रहा है. इस बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देते हुए कल यानि 27 सितंबर से 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से प्याज बेचने का ऐलान किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों को राहत देते हुए घोषणा की कि सरकार शनिवार से बेहद कम भाव में प्याज बेचने का काम शुरू करेगी. इसके तहत 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम भाव से एक व्यक्ति को अपने परिवार के लिए अधिकतम 5 किलोग्राम प्याज दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि नवंबर से प्याज के दाम कम होने लगेंगे. नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में नवंबर से प्याज की ताजा ख्ररीफ फसल आनी शुरू होगी. उसके साथ ही प्याज के दाम नीचे आने लगेंगे.
यह भी पढ़े- फिर रुलाने पर उतारू प्याज, केंद्रीय मंत्री बोले ‘देश में प्याज की कोई कमी नहीं, बाढ़ ने बिगाड़े हालात’
गौरतलब हो कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय प्याज 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. बढती कीमतों पर अंकुश रखने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में नाफेड, एनसीसीएफ और मदर डेयरी के सफल बिक्री केन्द्रों के माध्यम से अपने बफर स्टॉक से प्याज को 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम की सस्ती दर पर बाजार में उतार रही है. यहां तक कि अन्य राज्यों द्वारा भी इस प्याज की खरीद की जा रहे है जिसे वे अपने यहां बेच रहे हैं. दरअसल केंद्र सरकार के पास 50,000 टन का बफर स्टॉक है.