अरविंद केजरीवाल महिलाओं के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को दे सकते है मुफ्त यात्रा का तोहफा

दिल्ली की केजरीवाल सरकार वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को आने वाले समय में बड़ा तोहफा दे सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के जैसे ही वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मुहैया कराने पर विचार कर रही है.

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक और छात्र कर सकेंगे मुफ्त यात्रा (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) और छात्रों (Students) को आने वाले समय में बड़ा तोहफा दे सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के जैसे ही वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मुहैया कराने पर विचार कर रही है.

'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत चयनित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा की उनकी सरकार दिल्लीवासियों के लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के सार्वजनिक परिवहन में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मुफ्त में यात्रा की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन बसों (डीटीसी की बसों) और मेट्रो ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव किया है. इसके लिए सरकार सब्सिडी उपलब्ध कराएगी जो लगभग 700 से 800 करोड़ रुपया होगी. केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को 2-3 महीनों में लागू किये जाने का ऐलान किया है.

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार की 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी है. व्यवस्था के अनुसार दिल्ली सरकार अगर कोई योजना लागू करती है तो इसे केंद्र सरकार को सूचित करना होगा अथवा इसकी मंजूरी लेनी होगी. हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि 90 फीसदी से ज्यादा लोग दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के पक्ष में हैं.

Share Now

\