नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना का कोहराम (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम तो यह है कि हर रोज कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं और मरने वालों की तादात भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए राजधानी में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वे सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं. कोरोना से बेकाबु होते हालात पर नियंत्रण पाने और कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patient) के उचित इलाज के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए अगले एक हफ्ते में राजधानी में 20 हजार नए कोविड-19 बेड (COVID-19 Bed) स्थापित करने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, होटल में 4 हजार बेड, बैंक्वेट हॉल में 11 हजार बेड और नर्सिंग होम में 5 हजार बेड के इतंजाम करने के आदेश आदेश दिए हैं.
बता दें कि हाल ही में एक निजी अस्पताल इलाज के अत्यधिक खर्च को लेकर सुर्खियों में आया, जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार राजधानी के सभी अस्पतालों से उनके टैरिफ रेट कार्ड की जानकारी मांगी है. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 10 से 49 बिस्तरों की क्षमता वाले सभी छोटे और मध्यम मल्टी स्पेशियलिटी होम को कोविड-19 नर्सिंग होम घोषित किया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात, 24 घंटे में मिले 2134 नए केस, 57 मरीजों की हुई मौत
देखें ट्वीट-
Orders to set up 20,000 new #COVID19 beds in the national capital in the next one week. Hotels to have 4000 beds, banquets halls to have 11000 beds and nursing homes to have 5000 beds: Delhi Government
— ANI (@ANI) June 14, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2134 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हजार 824 हो गई है, जबकि अब तक 1 हजार 214 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 13 हजार 398 मरीज इलाज के जरिए कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं.