COVID-19: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी विभाग 100 फीसदी स्टाफ के साथ करेंगे काम
ऑफिस (Photo Credit: PIXABAY)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 295 नये मामले सामने आये, जो कि लगभग आठ महीनों में सबसे कम हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी विभागों को 100 फीसदी स्टाफ क्षमता के साथ काम करने का आदेश जारी किया है. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिल्ली एनसीटी के सभी सरकारी कार्यालय/स्वायत्त निकाय/सार्वजनिक उपक्रम/निगम/स्थानीय निकाय तत्काल प्रभाव से 100% कर्मचारियों की संख्या के साथ काम करेंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में ग्रेड -1 और ऊपर के अधिकारियों को छोड़कर, बाकी सभी स्टाफ में से 50 फीसदी स्टाफ दफ्तर में आते थे और 50 फीसदी घर से काम करने थे.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है. यह बारहवीं बार है जब जनवरी में प्रतिदिन मामलों की संख्या 500 से कम और 10 जनवरी के बाद से लगातार छठे दिन यह आंकड़ा 400 से कम बना हुआ हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में इस महामारी के मामलों की संख्या 6.31 लाख से अधिक हो गई जबकि दस और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,732 पर पहुंच गई. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 26 अप्रैल को कोरोना वायरस के 293 मामले दर्ज किये गये थे.

राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम होकर 2,795 पर आ गई. पिछले दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,937 थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार गत दिवस 66,921 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 295 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, कोविड अस्पतालों में कुल 11,950 बिस्तरों में से 10,779 बिस्तर खाली है. (एजेंसी इनपुट के साथ)