कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता देखकर देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान लगभग सब कुछ बंद कर दिया गया था. सिर्फ राशन की दूकान, डेयरी, मेडिकल समेत कुछ महत्वपूर्ण चीजें ही मिल रही थी. लेकिन अब धीरे धीरे चीजें फिर से शुरू हो रही हैं. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली के होटलों, क्लब और रेस्टोरेंट में अब शराब परोसी (Liquor in Restaurants) जा सकेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार (Delhi Government) ने यह फैसला लिया है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में 5 महीने बाद यह सेवा फिर से शुरू होगी. लेकिन इस दौरान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा. जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
बता दें कि होटलों, क्लब और रेस्टोरेंट्स में लाइसेंसधारी विक्रेताओं को शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली की सरकार ने इससे पहले चार मई को शराब की सरकारी दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी जिसके बाद दुकानों पर लंबी कतारें लग गई थीं. उस राज्य सरकार ने कहा था कि आर्थिक मजबूती के लिए शराब की दुकानों का खोला जाना जरूरी है. यह भी पढ़ें:- Hotels, Weekly Markets Allowed To Reopen in Delhi: दिल्ली में खुलेंगे अब होटल, साप्ताहिक बाजार ट्रायल आधार पर होंगे शुरू, फिलहाल बंद रहेंगे जिम.
ANI का ट्वीट:-
Delhi Government directs Excise Department to "issue necessary permission for service of liquor in restaurants and clubs by licensees at the table and in the hotel rooms, considering the revenue implications." pic.twitter.com/4j5D8b9RBD
— ANI (@ANI) August 20, 2020
वहीं इससे पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) की बुधवार को हुई बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है. डीडीएमए की बैठक में इस फैसले के तहत होटलों (Hotels) को वापस खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन इस दौरान जिम (Gymnasiums) को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.