नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. केजरीवाल की सरकार अब एसी बसों में भी पास के जरिए सफर छात्रों को सफर करने की सुविधा देने जा रही है. दिल्ली की सरकार ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को निर्देश दिया कि इस प्रपोजल को जल्द लागू करने के लिए कदम उठाएं. इससे पहले छात्र डीटीसी की 1275 एसी बसों को छोड़कर बाकी सभी नॉन एसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में यह पास लागू होता है.
माना जा रहा है यह फैसला जल्दी ही लागू हो सकता है. बता दें कि केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद तकरीबन 8 से 10 करोड़ रुपये का भुगतान डीटीसी को करना पड़ेगा. बता दें कि बस में सफर करने के लिए छात्रों को दो तरह के पास की सुविधा है. जिसमें एक 150 रूपये और 100 रूपये का है. डीटीसी की करीब 3750 बसें हैं और क्लस्टर स्कीम की 1650 बसें फिलहाल दिल्ली में हैं.
Directed Transport Minister to expedite the proposal to allow student pass in AC buses also.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2018
गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 'खुशी पाठ्यक्रम' शुरू किया जाएगा. जिमसें 18,000 शिक्षक शिशु से कक्षा आठ तक 'खुशी पाठ्यक्रम' की कक्षाएं लेंगे. जिसमें सरकारी स्कूलों में 45 मिनट का 'खुशी काल' हुआ करेगा जिसमें ध्यान, कहानियां, प्रश्नोत्तर सत्र, मूल शिक्षा तथा मानसिक अभ्यास को शामिल किया जाएगा.