नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मशहूर राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल पर छोटी-छोटी बच्चियो को 5 घंटे तक बेसमेंट में बंधक बनाने का आरोप लगा है. बच्चियों को ये सजा इसलिए दी गई क्योंकि उनकी ट्यूशन फीस जमा नहीं हुई थी. जिसके चलते लगभग 16 बच्चियों को न तो कई दिनों से पढ़ाया जा रहा था न ही उनकी हाजिरी लग रही थी. अब इस मामले में बच्चियों के पैरेंट्स ने स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
बता दें कि पुरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्कूल की छुट्टी हुई और पैरेंट्स बच्चियों को लेने स्कूल पहुंचे लेकिन क्लास रूम में उन्हें बच्चियां नहीं मिलीं. पैरेंट्स ने जब इस बारे में स्कूल प्रशासन से बात की तो उन्हें बताया गया कि फीस नहीं देने की वजह से बच्चियों की हाजिरी नहीं लगाई गई है और उन्हें बेसमेंट में रखा गया है.
पुरे मामले में पैरेंट्स का कहना है कि जब वे बेसमेंट में पहुंचे तो उन्होंने दरवाजे की कुंडी लगी देखी. जिसके बाद उन्होंने कुंडी खोली तो देखा की बच्चियां फर्श पर बैठी हुई थीं. स्कूल प्रशासन की ये हरकत देखकर बच्चियों के अभिभावक आग बबूला हो गए. पैरेंट्स का आरोप है कि बच्चियों को करीब 5 घंटे तक बंधक बना कर रखा गया.
Delhi: Case has been registered against Rabea Girls' Public School for allegedly illegally confining students in the basement of the premises on the grounds of default in payment of school fees.
— ANI (@ANI) July 10, 2018
नाराज पैरेंट्स ने स्कूल की शिकायत पुलिस में दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.दूसरी तरफ इस पूरी घटना पर स्कूल मैनेजमेंट कुछ भी बोलने से बच रहा है.