नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया हैं. आज से रमजान (Ramdaan) का पवित्र महीना शुरू हो गया हैं. इसे लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम ने पैगाम जारी कर लोगों से अपील की है कि इस बार तरावीह अपने घरों में ही पढ़ें. Ramzan 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माह-ए-रमजान की दी मुबारकबाद
बात करें तो रमजान के इस पावन महीने में जामा मस्जिद बाजार एकदम सुना पड़ा हैं और कई दुकानें बंद दिखीं. कोरोना के डर से कोई बाजार में नहीं दिख रहा हैं. एक लोकल ने लोगों से अपील की और कहा, घर पर प्रार्थना करें और उपवास करें. हमें कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए, यही सही तरीका है कोरोना से छुटकारा पाने का.
Delhi: Unlike usual hustle, many shops remain closed in a market near Jama Masjid on the first day of the holy month of #Ramadan amid Covid scare
"Offer prayers at home and observe fast. We must abide by Covid guidelines, that's the only way to get through this," a local says pic.twitter.com/1RGACpNQW4
— ANI (@ANI) April 14, 2021
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि इस बार कोरोना का संक्रमण ज्यादा खतरनाक है. बुजुर्गों के अलावा बच्चों और युवाओं को भी बड़ी तेजी से ये अपनी चपेट में ले रहा है. उन्होंने कहा देखा जा रहा है कि लोग इसे संजीदगी से नहीं ले रहे हैं. ये अच्छी बात नहीं है.
देश की दोनों बड़ी मस्जिदों के इमामों का कहना है कि दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में राज्य सरकारों के जरिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई हैं, उस पर अमल करते हुए मस्जिदों में नमाजियों की संख्या को कम किया जाना चाहिए. ता दें कि दुनिया भर में इस्लाम को मानने वाले लोग रमजान के पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं, नमाज अदा करते हैं और कुरआन की तिलावत करते हैं. लोगों को रमज़ान के चांद का खासा इंतजार रहता है.