नई दिल्ली, 17 अप्रैल: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में सोमवार को कई दुकानों में आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 11:30 बजे सदर बाजार के फैज गंज के बहादुरगढ़ रोड गली नंबर 2 पर स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 11 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. यह भी पढ़ें: Delhi Building Collapse: दिल्ली में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से गिरी इमारत, 8 लोग जख्मी
गनीमत रही कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और आग पर पूरी तरह से काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.आग लगने का कारण अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, और वर्तमान में जांच चल रही है.