Delhi: ओखला फेज-2 की संजय कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां मौजूद, कोई हताहत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओखला फेज-2 (Okhla Phase II) की संजय कॉलोनी (Sanjay Colony) में भीषण आग लग गई है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओखला फेज-2 (Okhla Phase II) की संजय कॉलोनी (Sanjay Colony) में भीषण आग लग गई है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 2 बजे की है. अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मुंबई के मानखुर्द में कबाड़ गोदाम में भीषण आग
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. यह मध्यम लेवल की आग है." फ़िलहाल 27 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है.
बीते 29 जनवरी को उत्तर पश्चिम दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में सुबह आग लग गई थी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को आग लगने के बारे में सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर काबू पा लिया गया.