दिल्ली: अनाज मंडी में लगी भीषण आग-50 लोगों का रेस्क्यू किया गया, मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार यह आग झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी है. आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से रविवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार यह आग झांसी रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में लगी है. आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग पर काबू पाया जा रहा है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अभी तक 50लोगों को बचाया जा चुका है. कई लोगों के अभी भी आग में फंसे होने की खबर है. राहत बचाव कार्य जारी है.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह अचानक आग लगने से धुंआ उठता देखा गया जिसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशनचला रही है. घटना ने अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. कुछ लोगों को चोट लगी है.
झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग-
डिप्टी फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया, आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर 27 फायर टेंडर मौजूद हैं.
चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया, 50 लोगों को बचाया जा चुका है. इसमें से अधिकतर धुंए से प्रभावित हुए हैं.