Delhi Fire: दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी, दम घुटने से दो बच्चों समेत 6 लोग अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के शाहदरा इलाके में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में धुआं भर गया और दम घुटने की वजह से दो बच्चों समेत छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई
Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में धुआं भर गया और दम घुटने की वजह से दो बच्चों समेत छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सबही का इलाज जारी हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त घटी जब परिवार पास के कमरे में सो रहा था और पास में ई-रिक्शा चार्ज हो रहा था। अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचवाया. यह भी पढ़े: Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 800 झुग्गियां राख; दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत (Watch Video)
घटना के बाद सभी प्रभावितों को तुरंत जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.