दिल्‍ली के जाकिर नगर में लगी भीषण आग, पांच की मौत, 11 लोग घायल

फिलहाल जो जानकारी सामने आया उसके अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की चपेट में आने के कारण कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. फिलहाल फरवरी में करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई थी . इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

आग पर काबू पाया गया ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. आग दक्षिण के जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में लगी है. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में 11 लोगों घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक बच्चा भी है जिसे ICU में भर्ती कराया गया है. मकान में रात करीब 2:30 बजे अचानक से आग लग गई थी.

फिलहाल जो जानकारी सामने आया उसके अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की चपेट में आने के कारण कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. फिलहाल फरवरी में करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई थी . इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

गौरतलब हो कि दिल्ली में आग इससे पहले भी कई लगने की यह दूसरी घटना सामने आ चुकी हैं. बता दें कि दिल्‍ली (Delhi) के कीर्ति नगर (Kirti Nagar area) में गुरुवार को देर रात फर्नीचर मार्केट ( furniture market) में भीषण आग लग गई थी. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Share Now

\