दिल्ली में फैशन डिज़ाइनर और नौकर की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को तड़के सुबह तब सनसनी मच गई जब यहां के एक बहुत ही सुरक्षित माने जाने वाले पॉश एरिया से दो शव बरामद मिले. जी हां दिल्ली के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाने वाला वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला और उसके नौकर की लाश गुरुवार सुबह बरामद हुई. मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों की हत्या की गई है.

हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राहुल अनवर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था. खबरों की मानें तो बुटिक की मालकिन उसको पैसे नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था, और इस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. यह भी पढ़ें-हरेन पांड्या मर्डर केस: गवाह का दावा, सोहराबुद्दीन ने पूर्व गृह मंत्री को वंजारा के इशारे पर मारा

दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल अनवर को पैसे चाहिए थे, लेकिन बुटिक मालकिन उसे पैसे नहीं दे रही थी. इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया. मालकिन की चीख सुनकर जब नौकर बहादुर उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया.