Delhi Elections 2025: रवि किशन ने दिल्ली में भाजपा के वनवास को खत्म करने की अपील की
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. तमाम राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में, सोमवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया.
नई दिल्ली, 27 जनवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. तमाम राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में, सोमवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. इस जनसभा में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन के अलावा नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल हुईं.
जनसभा को संबोधित करते हुए रवि किशन ने आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 27 साल का वनवास अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी. यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला मामले में नया मोड़, आरोपी को सिम कार्ड मुहैया कराने वाली महिला से पूछताछ
आम आदमी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि 21 हजार पूर्वांचली लोगों की मौत गंदा पानी पीने से हुई है और 'आप' सरकार इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है. रवि किशन ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी, फरेबी और डकैतों की पार्टी है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे इस बार 'आप' को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें. पीएम मोदी की गारंटी जरूर पूरी होगी, लेकिन झाड़ू वालों की गारंटी पूरी नहीं होगी.
सतीश उपाध्याय ने भी जनसभा में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर आक्रमण किया. उन्होंने केजरीवाल द्वारा यमुना नदी में हरियाणा से जहर छोड़ने के आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि जब लोग हारने लगते हैं, तो इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों को नकारात्मक बताते हुए जनता से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की. इस जनसभा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग पहुंचे थे. जनसभा में महिलाओं की भारी संख्या ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को दोगुना कर दिया.
सतीश उपाध्याय ने महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं की शक्ति ने देश के प्रधानमंत्री मोदी को भी समर्थन दिया था और आज यहां मालवीय नगर में भी मुझे महिलाओं का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह जनसभा इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी की जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है और अब भाजपा का कमल दिल्ली में खिलने वाला है.