Delhi Elections 2025: कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, ओखला से अरीबा खान को टिकट; देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में ओखला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अरीबा खान को मैदान में उतारा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में ओखला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अरीबा खान को मैदान में उतारा है. इसके अलावा, पार्टी ने गोकलपुर से अपना प्रत्याशी बदलते हुए ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया है. अब तक कांग्रेस ने कुल 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
ये है पेरिस वाली दिल्ली... Video पोस्ट कर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज.
कांग्रेस ने ओखला सीट पर नई उम्मीद के साथ अरीबा खान को टिकट दिया है. यह सीट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जहां कई दलों की नजरें टिकी हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा दांव है.
गोकलपुर से ईश्वर बागड़ी को मौका
पार्टी ने गोकलपुर-एससी सीट पर बदलाव करते हुए प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भीष्म शर्मा पर घोंडा सीट से भरोसा जताया है.
देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट