Delhi Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपने 29 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस दूसरी लिस्ट के साथ, पार्टी ने 70 में से 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Kapil Mishra | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपने 29 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस दूसरी लिस्ट के साथ, पार्टी ने 70 में से 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस सूची में कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है. कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं, मोती नगर से हरीश खुर्राना को उम्मीदवार बनाया गया है.

Delhi Elections 2025: अगर रमेश बिधुड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हैं तो मुझसे डिबेट करें... बोले अरविंद केजरीवाल.

बीजेपी ने इस लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों को जगह दी है. यह पार्टी के महिला सशक्तिकरण के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है.

दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम

किसे, कहां से मिला टिकट?

अपने दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका सीट से गजेन्द्र दलाल, किरारी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (एससी) सीट से करम सिंह करमा, शकुर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन को टिकट दिया है.

इसके अलावा मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मीला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया और तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को टिकट दिया है.

दिल्ली का महा मुकाबला

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. यहां AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

पिछले 2 चुनावों में यहां AAP ने बड़ी जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिनमें 8.49 लाख पुरुष, जबकि 71.74 लाख महिलाएं हैं.

Share Now

\