Delhi Double Murder Case: पूर्वी दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी, स्कूल टीचर और उसके भाई की हत्या

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बुधवार सुबह 30 साल की एक स्कूल टीचर और उसके 17 वर्षीय भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Murder Representative Image (Photo Credit: Pixabay

नई दिल्ली, 17 अप्रैल : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बुधवार सुबह 30 साल की एक स्कूल टीचर और उसके 17 वर्षीय भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान शकरपुर निवासी कमलेश होलकर (30) और उनके छोटे भाई उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी राम प्रताप सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस को सुबह 10:11 बजे कॉल मिली कि शकरपुर की गली नंबर तीन में कुछ झगड़ा हुआ है. एक टीम को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि ये डबल मर्डर का मामला है. कमलेश और उसका भाई मृत पाए गए. यह भी पढ़ें : भगवान राम का अपमान करने वाले ‘ओवैसी’ को HC से मिली जमानत, थाने में बिना शर्त मांगी माफी

पुलिस डिप्टी कमिश्नर अपूर्वा गुप्ता ने कहा, "कमलेश यूपी के साहिबाबाद में एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम करती थी और उसका भाई राम प्रताप सिंह 12वीं कक्षा में पढ़ता था. राम प्रताप 14 अप्रैल को अपने भतीजे का जन्मदिन मनाने के लिए अपनी बहन के घर आया था. मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है."

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कमलेश और उसके पति श्रीयांश कुमार (33) के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से गायब पाया गया. डीसीपी ने कहा, "बाद में श्रीयांश कुमार जांच में शामिल हुए. इस्तेमाल किया गया हथियार पेचकस अपराध स्थल के पास पाया गया. आगे की जांच चल रही है.

Share Now

\