Delhi Cylinder Blast: दिल्ली के मंगोलपुरी में गैस सिलेंडर फटने से 13 घायल

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सिलेंडर फटने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash)

नई दिल्ली, 20 जून : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri Localities) में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सिलेंडर फटने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. यह भी पढ़ें : COVID-19: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कालाहांडी में 200 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ.

Share Now

\