Swati Maliwal on Women Security in Delhi and India: दिल्ली में बुजर्ग महिला से दरिंदगी पर बोलीं स्वाति मालीवाल- राजधानी और देश में न तो 6 महीने की बच्ची सुरक्षित है और न ही 90 साल की महिला
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 9 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप बढ़ी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानून में संशोधन भी किया गया है. बावजूद इसके आरोपियों के हौसले बुलंद है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक 90 साल की बुर्जुग महिला के साथ मारपीट कर बलात्कार का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Commission for Women chief Swati Maliwal) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये घटना ये सवाल उठाती है कि दिल्ली और देश में न तो 6 महीने की बच्ची सुरक्षित है और न 90 साल की महिला.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में 90 साल की महिला को एक 33 साल का युवक जबरदस्ती उठाकर ले गया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और बार-बार रेप किया. अम्मा बार-बार युवक से गिड़गिड़ाती रहीं कि उनको छोड़ दे लेकिन उसने नहीं सुनी. FIR दर्ज हो गई है और आरोपी को गिरफ्तार ​कर लिया गया है. यह भी पढ़ें-दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, दिशा विधेयक को पूरे देश में की लागू कराने की मांग

ANI का ट्वीट-

स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये घटना ये सवाल उठाती है कि दिल्ली और देश में न तो 6 महीने की बच्ची सुरक्षित है और न 90 साल की महिला।. मैं आज उपराज्यपाल और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से अपील करने वाली हूं और पत्र लिखने वाली हूं कि इस मामले में फास्ट्रैक तरीके से 6 महीने में फांसी की सजा दिलानी चाहिए.