Delhi Cabinet: CM रेखा गुप्ता संभालेंगी वित्त विभाग, प्रवेश वर्मा को मिला PWD, जानें कौन बना गृह मंत्री

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों को बंटवारा हो गया है. बीजेपी सरकार की नई टीम में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र कुमार इंद्राज, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

Rekha Gupta | X

नई दिल्ली: रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों को बंटवारा हो गया है. बीजेपी सरकार की नई टीम में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र कुमार इंद्राज, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. दिल्ली की मुख्यमुंत्री रेखा गुप्ता ने अपने साथ शपथ लेने वाले सभी 6 कैबिनेट मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित कर दिया है. रेखा गुप्ता ने सामान्य प्रशासन, सेवाएं, वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, भूमि एवं भवन, जनसंपर्क, सतर्कता एवं प्रशासनिक सुधार विभाग अपने पास रखे हैं.

Rekha Gupta Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता? पति की आय भी जानिए.

नई कैबिनेट में सभी मंत्रियों को महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है. यहां देखें दिल्ली सरकार में किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला.

क्या है नई सरकार की प्राथमिकता?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार का मुख्य फोकस 'जनसेवा, सुशासन और विकास' होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के विजन पर चलते हुए दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सभी माननीय सहयोगियों को अनंत शुभकामनाएं. हम सभी के सहयोग से दिल्ली के अंदर विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखेंगे."

Share Now

\