GoAir की फ्लाइट ने गोवा एयरपोर्ट से 5 घंटे की देरी से भरी उड़ान, यात्रियों ने ट्वीट कर मांगी मदद, जानिए वजह

फ्लाइट में करीब 100 यात्री सवार थे जिन्हें इस दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इसके उड़ान भरने में समस्या आ रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Twitter, @goairlinesindia)

पणजी: गोवा से दिल्ली जाने वाली गो-एयर (GoAir) की एक फ्लाइट गोवा एयरपोर्ट पर घंटो खड़ी रही.बच्चों समेत फ्लाइट में करीब 42 यात्री सवार थे. यात्रियों ने ट्वीट (Tweet) करके प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई. गो-एयर की फ्लाइट जी8-285 को शुक्रवार शाम 5:30 बजे गोवा एयरपोर्ट से उड़ान भरना था लेकिन वे रात में करीब 11:56 बजे उड़ान भर सकी. टेक्निकल खराबी के कारण फ्लाइट को उड़ान भरने में देर हुई.

फ्लाइट में करीब 100 यात्री सवार थे जिन्हें इस दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इसके उड़ान भरने में समस्या आ रही थी. यह भी पढ़े-हैदराबाद जा रही फ्लाइट में गई 11 महीने के बच्चे की जान, सांस लेने में हो रही थी परेशानी

दूसरी तरफ मामले पर गो-एयर ने आधिकारिक बयान किया है कि जी8-285 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसको दूर करने के लिए फ्लाइट को एयरपोर्ट पर खड़ा रखना पड़ा. खराबी को दूर करने के बाद यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हो गई.

विमान जब एयरपोर्ट पर खड़ा था, उस वक्त यात्रियों ने कई वीडियो शेयर करके अपनी परेशानी बताई. लोगों की शिकायत थी कि बच्चों को दूध उपलब्ध नहीं कराया गया, यात्रियों को खाना नहीं दिया गया. यह भी पढ़े-एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शख्‍स ने महिला यात्री की सीट पर किया पेशाब

इस शिकायत के बाद गो-एयर का कहना है, "सभी यात्रियों की देखभाल की गई. अगर उसके बाद भी किसी को असुविधा हुई तो उसके लिए हमें खेद है." जबकि यात्रियों का कहना है कि उन्हें केवल दो समोसे दिए गए.

बता दें कि गोवा एयरपोर्ट पर स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्यालय ने बताया कि फ्लाइट के क्रू ने कुछ तकनीकी खराबी के बारे में सूचित किया है और जिसकी वजह से फ्लाइट देरी हो रही है.

Share Now

\