Delhi IED Blast: इजरायली दूतावास धमाके में बड़ा खुलासा, पत्र में में लिखा मिला, 'ये तो बस ट्रेलर है'
दिल्ली विस्फोट (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 30 जनवरी : राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के पास शुक्रवार शाम को धमाका हुआ. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) मिला है, जिसमें दो लोगों को कार से बाहर निकलकर दूतावास की ओर आगे बढ़ते देखा जा रहा है. इजरायल से जांचकर्ताओं की एक टीम शनिवार यथाशीघ्र दिल्ली पहुंच सकते हैं, जिनके द्वारा इस ब्लास्ट के संदर्भ में भारतीय एजेंसियों की सहायता की जाएगी. इस घटना में दिल्ली के लुटियंस हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

जिस गाड़ी से इन दो लोगों को दूतावास के पास छोड़ा गया था, उसके चालक का पता लगा लिया गया है और इन दो संदिग्धों के स्कैच बनाए जा रहे हैं. ब्लास्ट में इनकी संलिप्तता को सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. मौके से एक खत भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि यह धमाका बस एक 'ट्रेलर' है. यह भी पढ़ें : IED explosion: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इजराइली दूतावास के निकट विस्फोट स्थल का किया दौरा

सूत्रों ने बताया कि खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख 'शहीद' के रूप में किया गया है. बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई है. शुक्रवार को यह धमाका विजय चौक से 1.4 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्य बीटिंग र्रिटीट समारोह के लिए इकट्ठे हुए थे. राजधानी में एयरपोर्ट सहित और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.