Delhi MCD Elections 2022: एमसीडी चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग, नौजवानों के साथ बुजुर्गो में भी दिखा उत्साह
दिल्ली में मतदान जारी (photo Credits ANI)

Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम के लिए सुबह 8 बजे से कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच  मतदान जारी है. मतदान के लिए पोलिंग सेंटर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की भीड़ है. दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Commission) के अनुसार दिल्ली एमसीडी के लिए दोपहर दो बजे तक 30 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. वहीं इसके पहले दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी तक मतदान दर्ज हुआ था.

दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर नौजवानों के साथ ही बुजुर्गों में भी मतदान के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है.  सुबह से ही दिल्ली के अलग अलग पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंच रहे हैं. खासतौर से नौजवानों के साथ ही महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. फिलहाल  दिल्ली नगर निगम में 250 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. यह भी पढ़े: Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली एमसीडी के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान

ANI Tweet:

आईएएनएस से बात करते हुए कुछ बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उनके लिए अच्छी व्यवस्था की है, वो अपने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे हैं, बुजुर्गों ने युवाओं और अन्य नागरिकों से भी भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है. नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर है. भाजपा यहां अपनी साख और सत्ता बचाने में लगी है, तो वहीं आम आदमी पार्टी निगम में अपनी जगह बनाना चाहती है. वहीं कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले अपनी सीटें बढ़ाना चाहती है. (इनपुट एजेंसी)