Delhi: खालिस्तानी संगठन की धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई, अलर्ट पर पुलिस

आतंकी हमले की धमकी वाले कॉल मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में दो एयर इंडिया की उड़ानों को कल यानि 5 नवंबर को निशाना बनाया जा सकता है.

Delhi: खालिस्तानी संगठन की धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई, अलर्ट पर पुलिस
दिल्ली एयरपोर्ट (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: खालिस्तानी संगठनों ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi AirPort)  समेत कई जगहों पर आतंकी हमले की धमकी दी है. आतंकी हमले की धमकी वाले कॉल मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में दो एयर इंडिया की उड़ानों को कल यानि 5 नवंबर को निशाना बनाया जा सकता है. फोन करने वालों ने कहा कि वे एयर इंडिया की उड़ानों को लंदन नहीं पहुंचने देंगे. इसके बाद, एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

डीसीपी राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने एएनआई को बताया, "हमें इनपुट मिला है कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने धमकी दी है कि कल लंदन के लिए एयर इंडिया की दो उड़ानों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है."

डीसीपी राजीव रंजन ने कहा, ''हमने पिकेट्स की संख्या बढ़ा दी है और एयरपोर्ट में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. दिल्ली पुलिस के हथियारबंद जवान सादे कपड़ों में भी एयरपोर्ट पर तैनात हैं.'' Winter 2020: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, ठंड हवाओं से लुढ़का पारा, अगले कुछ दिनों में नए रिकॉर्ड की उम्मीद. 

बता दें कि 5 नवंबर यानी कल दिल्ली में 1984 के दंगों को 36 साल हो जाएंगे, इसीलिए खालिस्तानी आतंकी ने कई नंबरों पर कॉल करके धमकी दी है.

इससे पहले मंगलवार को ही सरकार ने खालिस्तान समर्थक संगठनों से संबद्ध 12 वेबसाइटों पर बैन लगाने की घोषणा की. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतिबंधित वेबसाइटों में से कुछ को सीधे तौर पर गैरकानूनी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) द्वारा संचालित किया जा रहा था.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा महा-मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 27 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

TATA IPL Points Table 2025 Update: बारिश ने KKR की बढ़ाई मुसीबतें, पंजाब किंग्स को हुआ बड़ा फायदा; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

J&K: पाकिस्तान में मौजूद लश्कर आतंकवादी का घर ध्वस्त, पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन | Video

IND W vs SL W, 1st ODI Match Live Streaming In India: श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच कल खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\