Delhi: खालिस्तानी संगठन की धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई, अलर्ट पर पुलिस

आतंकी हमले की धमकी वाले कॉल मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में दो एयर इंडिया की उड़ानों को कल यानि 5 नवंबर को निशाना बनाया जा सकता है.

दिल्ली एयरपोर्ट (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: खालिस्तानी संगठनों ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi AirPort)  समेत कई जगहों पर आतंकी हमले की धमकी दी है. आतंकी हमले की धमकी वाले कॉल मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में दो एयर इंडिया की उड़ानों को कल यानि 5 नवंबर को निशाना बनाया जा सकता है. फोन करने वालों ने कहा कि वे एयर इंडिया की उड़ानों को लंदन नहीं पहुंचने देंगे. इसके बाद, एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

डीसीपी राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने एएनआई को बताया, "हमें इनपुट मिला है कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने धमकी दी है कि कल लंदन के लिए एयर इंडिया की दो उड़ानों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है."

डीसीपी राजीव रंजन ने कहा, ''हमने पिकेट्स की संख्या बढ़ा दी है और एयरपोर्ट में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. दिल्ली पुलिस के हथियारबंद जवान सादे कपड़ों में भी एयरपोर्ट पर तैनात हैं.'' Winter 2020: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, ठंड हवाओं से लुढ़का पारा, अगले कुछ दिनों में नए रिकॉर्ड की उम्मीद. 

बता दें कि 5 नवंबर यानी कल दिल्ली में 1984 के दंगों को 36 साल हो जाएंगे, इसीलिए खालिस्तानी आतंकी ने कई नंबरों पर कॉल करके धमकी दी है.

इससे पहले मंगलवार को ही सरकार ने खालिस्तान समर्थक संगठनों से संबद्ध 12 वेबसाइटों पर बैन लगाने की घोषणा की. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतिबंधित वेबसाइटों में से कुछ को सीधे तौर पर गैरकानूनी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) द्वारा संचालित किया जा रहा था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sam Konstas Half Century: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मजबूत स्तिथि में ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 4th Test 2024 Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\