Delhi AQI: दिल्ली में बारिश के बाद सुधरी एयर क्वालिटी, GRAP-3 की पाबंदियां हटीं

दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार हुआ है. इसके चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां हटा ली गई हैं.

Delhi AQI: दिल्ली में बारिश के बाद सुधरी एयर क्वालिटी, GRAP-3 की पाबंदियां हटीं
Representational Image | PTI

दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार हुआ है. इसके चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां हटा ली गई हैं. Commission for Air Quality Management (CAQM) ने जानकारी दी कि शुक्रवार शाम तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बेहतर स्थिति में दर्ज किया गया. शाम 5 बजे AQI 348, 6 बजे 341 और 7 बजे 334 पर पहुंच गया.

Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, बर्फबारी और ओलावृष्टि से उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड.

लगातार बारिश ने न केवल प्रदूषण को कम किया है, बल्कि राजधानी और आसपास के इलाकों में ठंडक भी बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता और बेहतर हो सकती है.

GRAP-3 के तहत हटाई गई पाबंदियां

GRAP-3 की पाबंदियां हटने के बाद दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है. ट्रैफिक और निर्माण कार्य सामान्य हो सकेगा, जिससे शहर की रफ्तार फिर से लौटेगी.

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार होने के साथ तापमान भी गिरा है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने अपडेट में दिल्ली-NCR के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. रविवार से बुधवार तक साफ आसमान और धूप के साथ तापमान 19°C से 21°C तक रह सकता है, जबकि रात के समय यह 7°C तक गिर सकता है.


संबंधित खबरें

ट्रंप की पुतिन को धमकी; अगले 50 दिनों में यूक्रेन पर हमले नहीं रोके तो लगाएंगे 100% टैक्स

हरियाणवी सिंगर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला, गोलीबारी में बाल-बाल बचे

Kal Ka Mausam, 15 July 2025: यूपी, बिहार से गुजरात, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Pune Road Accident: बाइक से फिसलकर दो युवक ट्रेलर के नीचे गिरे, कुचलकर हुई एक की मौत, पुणे के चाकण तलेगांव हाईवे पर दर्दनाक हादसा;VIDEO

\