Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में बनी स्पेशल टास्क फोर्स, अब बढ़ेगी सख्ती
राजधानी में प्रदूषण के मद्देनजर ग्रिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-4) को लागू किया जा रहा है. ग्रेप-4 के तहत नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए एक 6 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण के मद्देनजर ग्रिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-4) को लागू किया जा रहा है. ग्रेप-4 के तहत नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए एक 6 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पर्यावरण विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी इस टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. एसटीएफ में परिवहन, ट्रैफिक, राजस्व, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और लोक कार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर एक समीक्षा बैठक की, जिसके बाद यह जानकारी दी गई. प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पर स्प्रिंकलर लगाए गए.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 500 के पार चला गया है. आनंद विहार में एक्यूआई 480, आरके पुरम में 418, पंजाबी बाग में 430 और आईटीओ में 408 रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने लगेगा.
वायु गुणवत्ता के बुरे हाल
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषकों में फैलाव नहीं हो पा रहा है, जिससे कई बार वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई तो कभी गंभीर श्रेणी तक पहुंच गई. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को सुबह नौ बजे 393 रहा. इसका 24 घंटे की अवधि का औसत एक्यूआई बुधवार शाम 4 बजे 401 दर्ज किया गया था. मंगलवार को यह 397 था. सोमवार को यह 358 और रविवार को 218, शनिवार को 220, शुक्रवार को 279 था.
जानकारी के अनुसार 3 नवंबर से अब तक 19 हजार से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का चालान राजधानी में काटा गया है. तीन से 15 नवंबर के बीच 754 ओवर लोड गाड़ियों का चालान किया गया. साथ ही 6046 ट्रकों को सीमा से ही वापस लौटा दिया गया. दिल्ली की सीमा में आए 1,316 ट्रकों का चालान किया गया.
20 हजार का चालान
दिल्ली सरकारी की तरफ से बताया गया कि 16,689 BS-3 और BS-IV गाड़ियों का चालान इस दौरान किया गया. नियम का उल्लंघन करने वाली हर गाड़ी से बतौर चलान 20 हजार रुपए वसूले गए. गाड़ियों के पॉल्यूशन चेकिंग के तहत 3 नवंबर से अब तक 19,227 PUC चालान किए गए हैं.