Delhi Air Pollution: दिल्ली वालों को नहीं मिल रही प्रदुषण से राहत, वायु गुणवत्ता सबसे ‘खराब’ स्तर पर पहुंची
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही राजधानी दिल्ली में रहनेवाले लोगों को प्रदुषण से राहत नहीं मिल रही है. इसी बीच गुरूवार सुबह खबर सामने आयी कि दिल्ली में वायु प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में औसतन एयर क्लाविटी इंडेक्स (एक्यूआई) 222 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो खराब स्थिति में है. वही दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर- 1 में गुरुवार सुबह एक्यूआई 251 रिकॉर्ड पर पहुंचा.
नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही राजधानी दिल्ली में रहनेवाले लोगों को प्रदुषण से राहत नहीं मिल रही है. इसी बीच गुरूवार सुबह खबर सामने आयी कि दिल्ली में वायु प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में औसतन एयर क्लाविटी इंडेक्स (Air Quality Index) 222 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो खराब स्थिति में है. वही दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर- 1 में गुरुवार सुबह एक्यूआई 251 रिकॉर्ड पर पहुंचा.
बता दें कि एक्यूआई के आंकड़ों की मानें तो आज प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 , 244 और PM10, 231 दर्ज किया है. गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 249, पंजाबी बाग में एक्यूआई 191 दर्ज हुआ है. राजधानी दिल्ली के लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्ट खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े-दिल्ली प्रदुषण को लेकर विशेषज्ञों ने किया खुलासा, राज्य से सटे NCR में सांस लेना फेफड़ों के लिए खतरनाक
दिल्ली वालों को नहीं मिल रही प्रदुषण से राहत-
ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर भी लोगों की परेशानियों में इजाफा कर रहा है. बताना चाहते है कि गुरुवार की सुबह दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.