Delhi: महिलाओं का अश्लील फोटो बनाकर वसूलता था पैसे, 100 महिलाओं को कर चुका है ब्लैकमेल- आरोपी अरेस्ट

दुनिया की बड़ी आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव है. फिर चाहे वो फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम ही क्यों न हो. लोग अपनी तस्वीरें और अनुभव जरुर शेयर करते हैं. ताकि उनसे जुड़े लोगों को इसकी जानकारी मिले. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी हैं. जो लोगों की तस्वीरों का मिस यूज कर रहे हैं. इस तरह की कई शिकायतें पुलिस और सोशल मीडिया पर लोगों ने पहले भी किया है. एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां पर दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो सोशल मीडिया अकाउंट से महिलाओं की तस्वीरों को चुराकर उसे मॉर्फ करता था. उसके बाद उन्ही महिलाओं को तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल करता था.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली:- दुनिया की बड़ी आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव है. फिर चाहे वो फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम ही क्यों न हो. लोग अपनी तस्वीरें और अनुभव जरुर शेयर करते हैं. ताकि उनसे जुड़े लोगों को इसकी जानकारी मिले. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी हैं. जो लोगों की तस्वीरों का मिस यूज कर रहे हैं. इस तरह की कई शिकायतें पुलिस और सोशल मीडिया पर लोगों ने पहले भी किया है. एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां पर दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो सोशल मीडिया अकाउंट से महिलाओं की तस्वीरों को चुराकर उसे मॉर्फ करता था. उसके बाद उन्ही महिलाओं को तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल करता था.

रिपोर्टे के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली पुलिस के हाथ लगा ये अपराधी अब तक तकरीबन 100 महिलाओं ब्लैकमेल कर चुका है. दरअसल इस अपराधी को एक महिला की शिकायत के बाद दर्ज किया गया. महिला ने दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद एक शख्स उससे पैसों की डिमांड कर रहा है. OMG! किसी ने सांप के सिर पर लगा दिया इस्तेमाल किया हुआ Condom, सांस लेने के लिए तड़पने लगा नाग, जानें फिर क्या हुआ.

महिला ने बताया कि आरोपी ने कहा है कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो इन तस्वीरों को वायरल कर देगा. आरोपी महिलाओं की तस्वीरों को चुराकर उसे मॉर्फ कर अश्लील बना दिया करता था. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी दूसरे राज्यों में गिरफ्तार हो चुका है, जांच के दौरान खुद आरोपी ने कबूला कि उसने अब तक 100 लोगों को अपना शिकार बनाया है.

Share Now

\