Delhi: लोगों को गुमराह कर रही आप, संविधान में नहीं है भरोसा- दिल्ली भाजपा
आम आदमी पार्टी व बीजेपी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 27 जनवरी : दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (President Virendra Sachdeva) ने दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनावों को बार-बार टालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीम कोर्ट जाने के कदम पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. आप ने अपने मुकदमे में समयबद्ध तत्काल महापौर की मांग की है, साथ ही कानून के अनुसार बुजुर्गो द्वारा मतदान पर रोक लगाने की भी मांग की है.

सचदेवा ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमेशा जनता को गुमराह करते रहे हैं. उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. जब भी वे अपनी गलतियों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं. और जब अदालत का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है, वे इसे स्वीकार करने से इनकार करते हैं." यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने पिछले कार्यकाल में अपने अच्छे काम के कारण 2018 में सरकार बनाई: CM अशोक गहलोत

सचदेवा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ही एमसीडी हाउस से भागी थी, उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल के पास बहुमत है तो मेयर चुनने में क्या दिक्कत है. भाजपा नेता ने कहा कि अब आप कोर्ट चली गई है, उसे सफाई देनी होगी कि सदन में हंगामा किसने किया, माइक किसने फेंका या पीठासीन अधिकारी की कुर्सी पर कौन चढ़ा. सचदेवा ने दावा किया कि ऐसी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें आप पार्षद जानबूझ कर मेयर के चुनाव में बाधा डालते दिख रहे हैं.