Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60 लाख रुपये की हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले, खासकर हजरत निजामुद्दीन इलाके में प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया था. गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति डीडीए पार्क में किसी अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ बेचने आएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पूर्वी इलाके से तीन ड्रग तस्करों (Drug Smuggler) को गिरफ्तार (Arrest) किया है और उनके पास से 60 लाख रुपये की हेरोइन (Heroin) बरामद की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार लोगों की पहचान मो. फरीदाबाद (Faridabad) निवासी असलम, बावला उर्फ बाबू और रफीक अहमद उर्फ बाबा - दोनों दिल्ली के गोविंदपुरी के रहने वाले हैं. Delhi Shocker: बुराड़ी में घर के अंदर ही महिला का हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप, बदला लेने के लिए रची गई साजिश

अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले, खासकर हजरत निजामुद्दीन इलाके में प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया था. गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति डीडीए पार्क में किसी अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ बेचने आएंगे.

इसके बाद पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन इलाके में डीडीए पार्क के पास जाल बिछाकर तीनों लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि तलाशी के बाद उनके पास से 330 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. तदनुसार, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Share Now

\