Delhi: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच दिल्ली में फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, 28 फीसदी परिवारों में लक्षण
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है और अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में फ्लू (Flu) के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में एक सर्वे किया गया. सर्वे में कहा गया है कि 28 प्रतिशत घरों में एक या एक से अधिक सदस्य में फ्लू जैसे लक्षण हैं. यह सर्वे लोकलसर्किल द्वारा ऑनलाइन किया गया था और 7,697 लोगों के उत्तरों के आधार पर किया गया. COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक? जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री. 

सर्वे में भाग लेने वालों से उनके घरों में वर्तमान में बुखार, नाक बहना, खांसी, सिरदर्द या शरीर में दर्द जैसे एक या अधिक फ्लू जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में पूछा गया था. सर्वे के अनुसार दिल्ली के 6 प्रतिशत निवासियों ने कहा कि वर्तमान में फ्लू जैसे लक्षणों वाले 'चार या अधिक व्यक्ति' हैं. 11 प्रतिशत ने कहा कि उनके घर में फ्लू के लक्षणों वाले दो-तीन व्यक्ति हैं. अन्य 11 प्रतिशत ने कहा कि उनके घर में एक ही व्यक्ति में ऐसे लक्षण हैं.

सर्वे में शामिल दिल्ली के अधिकांश 72 प्रतिशत निवासियों ने कहा कि उनके घर में किसी को भी फ्लू जैसे लक्षण नहीं हैं. सर्वे   में कहा गया है, "कुल मिलाकर, दिल्ली के 28 प्रतिशत घरों में एक या एक से अधिक सदस्य हैं जो वर्तमान में फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं."

सर्वे में यह भी कहा गया है कि अस्पतालों में प्रतिदिन वायरल संक्रमण के कम से कम 50-60 मामले सामने आ रहे हैं. COVID-19 New Symptoms: कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, तेज सिरदर्द, सुनने में समस्या सहित ये हैं कोविड के नए लक्षण. 

कोरोना वायरस बीमारी की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच फ्लू के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हालिया बैठक में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि फ्लू और कोविड -19 के समान लक्षण हैं और दिल्ली सरकार को फ्लू के मौसम में कोरोना वायरस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जोरदार परीक्षण जारी रखना चाहिए.