दिल्ली: सड़कों पर आज फिर उतरेंगे एक लाख किसान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस आंदोलन में मेघालय, जम्मू कश्मीर, गुजरात और केरल सहित देश के विभिन्न राज्यों से किसानों के समूह सड़क और रेल मार्ग से दिल्ली और आसपास के इलाकों में एकत्र हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में रामलीला मैदान(Ramlila maidan) से संसद मार्ग तक देशभर के हजारों किसान ( Farmers Protest ) रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालेंगे. ( All India Kisan Coordination Committee ) ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC)) के नेतृत्व में देश के 200 से अधिक किसान संगठन 29-30 नवंबर को रैली करने जा रहे हैं. पिछले देश साल से परेशान किसानों का दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसान आज सुबह 9:00 बजे अपनी यात्रा की शुरुवात करेंगे और लगभग 25 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इस मार्च की अगुवाई योगेंद्र यादव कर हैं.
खबरों के मुताबिक इस आंदोलन में मेघालय, जम्मू कश्मीर, गुजरात और केरल सहित देश के विभिन्न राज्यों से किसानों के समूह सड़क और रेल मार्ग से दिल्ली और आसपास के इलाकों में एकत्र हुए हैं. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था, हमने अपनी पहली रैली मंदसौर गोलीबारी के बाद निकाली थी, जिसे ना सिर्फ किसानों का, बल्कि देश के आम लोगों का भी समर्थन मिला. एआईकेएससीसी किसानों से जुड़ी सभी विचारधाराओं को एक साल लेकर आया है.
यह है मांग
एआईकेएससीसी की मांग है कि स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के आधार पर 23 कृषि वस्तुओं के लिए 'सी2' लागत कारक को ध्यान में रखकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए. इसने कम मूल्य मिलने का हवाला देते हुए सरकार के 'ए2 प्लस एफएल' फार्मूले पर आपत्ति जताई है. सरकार पर फसलों की ऊंची कीमत और कृषि ऋण माफी के लिए दवाब बनाने की कोशिश होगी. इसके अलावा कर्ज से मुक्ति दिलाने और कृषि उत्पाद लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मुहैया कराने की मांग कर सकते हैं.