रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद देश लौटे विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) से अस्पताल में मुलाकात की है. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी विंग कमांडर से मुलाकात की. डिफेंस मिनिस्टर ने शनिवार की दोपहर दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल पहुंचकर अभिनंदन का हालचाल लिया. रक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा कि उनके साहस एवं दृढ़ता पर पूरे देश को गर्व है. सूत्रों के मुताबिक एयर चीफ धनोआ ने अलग से उनसे बात की. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि विंग कमांडर ने पाकिस्तान की हिरासत में बिताए गए वक्त के बारे में जानकारी दी.
पाकिस्तान की हिरासत से शुक्रवार रात लौटने के बाद यहां अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया था. मेडिकल चेकअप में उन्हें पूरी तरह फिट पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रविवार तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी हिरासत से लौटे अभिनंदन के कई मेडकल टेस्ट किए गए हैं, जो कूलिंग डाउन प्रॉसेस का हिस्सा हैं. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान अभिनंदन ने अपने परिवार के सदस्यों और वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की.
#Visual: Defence Minister Nirmala Sitharaman met Wing Commander Abhinandan Varthman at a hospital in Delhi today. pic.twitter.com/WD927TQHOV
— ANI (@ANI) March 2, 2019
शुक्रवार दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टेबलिशमेंट ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह उनका हेल्थ चेकअप हुआ. शुक्रवार को वह जब अटारी-वाघा सीमा से भारत लौटे थे तो उनकी मूंछों के ऊपर और दाईं आंख के नीचे गाल में सूजन थी.
बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापिस पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से राजधानी दिल्ली पहुंचे. गौरतलब हो कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को पीछा करते हुए मिग-21 बाइसन उड़ाते हुए वह एलओसी पार कर गए थे. इस दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था और वह पैराशूट से नीचे उतरे थे, लेकिन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में उतरने के चलते वह पाक सेना की कैद में पहुंच गए.