अध्यादेश को लागू नहीं करने का फैसला दर्शाता है कि माकपा जन मुद्दों को लेकर उत्तरदायी है: येचुरी
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि केरल में एलडीएफ सरकार का पुलिस अधिनियम में विवादित संशोधन संबंधी अध्यादेश को लागू नहीं करने का फैसला दर्शाता है कि पार्टी जीवंत, लोकतांत्रिक इकाई और लोगों के उठाए मुद्दों को लेकर उत्तरदायी है।
नयी दिल्ली, 24 नवंबर : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि केरल में एलडीएफ(LDF) सरकार का पुलिस अधिनियम में विवादित संशोधन संबंधी अध्यादेश को लागू नहीं करने का फैसला दर्शाता है कि पार्टी जीवंत, लोकतांत्रिक इकाई और लोगों के उठाए मुद्दों को लेकर उत्तरदायी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि उनकी सरकार इस अध्यादेश को लागू नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें : पंजाब: CM अमरिंदर सिंह ने कहा- ट्रेनों को रोकने का यूनियन का फैसला किसान हितों के खिलाफ
येचुरी ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर व्यापक स्तर पर आलोचना हुई और एक पार्टी के तौर पर हमने इस पर गौर किया. केरल के मुख्यमंत्री ने अध्यादेश लागू नहीं करने को लेकर जो बयान दिया, वह दर्शाता है कि हम जीवंत, लोकतांत्रिक पार्टी हैं जो सुझावों का स्वागत करती है. यही कारण है कि राज्य में एलडीएफ की सरकार फिर से बनेगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आईटी कानून की धारा 66ए का विरोध किया है. यह पार्टी के रूप में हमारा सतत रुख रहा है और इसलिए इसी तर्ज पर मैंने घोषणा की थी कि अध्यादेश पर फिर से विचार किया जाएगा.’’
इससे पहले, येचुरी ने पीटीआई- से कहा था, " अध्यादेश पर पुनर्विचार किया जाएगा."