Blast in Anakapalle: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत; 7 जख्मी (Watch Video)
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हुए हैं .
Blast in Anakapalle: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हुए हैं. हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय फैक्ट्री में 30 से अधिक मज़दूर मौजूद थे.
दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा
फिलहाल हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे के बाद सोशल मीडिया पर घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैक्ट्री से धुआं उठ रहा है और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh Reactor Exploded: आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटा, 18 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल; VIDEO
अनकापल्ले जिले में बड़ा हादसा
प्रारंभिक जांच में क्या पता चला?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट रविवार दोपहर को पटाखा फैक्ट्री के परिसर में हुआ. जिसके बाद विस्फोट होने के बाद आग ने पूरे यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया.
सभी पीड़ित काकीनाड़ा जिले के
पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि इस घटना में मारे गए सभी लोग काकीनाड़ा जिले के समरलकोटा इलाके के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने पांच शव बरामद किए. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
विस्फोट के कारणों की जांच जारी
हालांकि अब तक विस्फोट के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसमें पुलिस जांच कर रही है कि यह फैक्ट्री लाइसेंस प्राप्त थी या अवैध रूप से संचालित हो रही थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्री वी अनिता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके.
हादसे पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
अनकापल्ले जिले में हुए हादसे के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना की जानकारी लेने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनीता से फोन पर बातचीत की.