INDIA TV के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा बनें डीडीसीए के नए अध्यक्ष, राकेश कुमार बंसल बनें उपाध्यक्ष

इस चुनाव में रजत शर्मा के पक्ष में 54.40 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं बंसल के पक्ष में 48.87 प्रतिशत वोट पड़े.

INDIA TV के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा बनें डीडीसीए के नए अध्यक्ष (Image Credit: Facebook/Rajat Sharma)

नई दिल्ली: पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) केअध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. राकेश कुमार बंसल को डीडीसीए का वाइस-प्रेजिडेंट चुना गया है. इसके साथ ही बंसल को इस चुनाव में कुल 48.87 प्रतिशत वोट मिले. असोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए 30 जून को चुनाव हुआ था. रजत शर्मा हिंदी समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ हैं. शर्मा की उम्मीदवारी का डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल, ट्रेजरार और इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने समर्थन किया था.

रजत शर्मा ने जीत के बाद ट्वीट भी किया और कहा कि वह उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनके लिए वोट किया और और उनमें विश्वास दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों के साथ मिलकर डीडीसीए के काम में पारदर्शिता लाने की बात कही.

ज्ञात हो कि इस चुनाव में रजत शर्मा के पक्ष में 54.40 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं बंसल के पक्ष में 48.87 प्रतिशत वोट पड़े. डीडीसीए में यह चुनाव करीब पांच साल बाद हो रहे हैं. पिछली बार दिसंबर 2013 में चुनाव हुए थे.

Share Now

\