DDA Housing Scheme 2019 Draw: डीडीए के 18 हजार मकानों के लिए लॉटरी, dda.org.in या Youtube पर ऐसे देखें लाइव

दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाऊसिंग स्कीम 2019 के लिए लकी ड्रॉ मंगलवार (23 जुलाई) को 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है. डीडीए की वेबसाइट पर आप इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. ड्रॉ लॉटरी का रिजल्ट देखने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर विजिट करें.

DDA Housing Scheme 2019 (Photo Credit- PTI)

DDA Housing Scheme 2019 Draw: दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाऊसिंग स्कीम 2019 के लिए लकी ड्रॉ मंगलवार (23 जुलाई) को 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है. डीडीए की वेबसाइट पर आप इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. ड्रॉ लॉटरी का रिजल्ट देखने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर विजिट करें. इसके अलावा www.dda.org.in पर आवंटन का लाइव वीडियो भी देख सकते हैं.

डीडीए आवास योजना 2019 के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला औद्योगिक इलाकों में करीब 18,000 नव-निर्मित फ्लैंटों की बिक्री होनी है, जिसके लिए डीडीए को लगभग 45,000 आवेदन मिले थे. डीडीए की आवास योजना 25 मार्च को शुरू की गई थी, जिसमें चार श्रेणियों के फ्लैंटों की बिक्री होनी है.

 

डीडीए के अनुसार चार श्रेणियों, HIG (Higher Income Group), MIG (Mid Income Group),  LIG (Lower Income Group), EWS (Economically Weaker Section) श्रेणियों में फ्लैटों की बिक्री होनी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 10 मई थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था.

DDA Lucky Draw 2019 की प्रक्रिया के लिए तीन जजों के नाम तय हुए हैं. यह प्रक्रिया जस्टिस एसएनल अग्रवाल, प्रोफेसर अंसल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर विष्णु चंद्रा की मौजूदगी में हो रही है. 12 आवेदकों ने डबल आवेदन किए थे, जो पैन से पकड़े गए. वहीं 28 आवेदकों ने ड्रॉ में शामिल नहीं होने और पैसे रिफंड करने की मांग की है.

Share Now

\