महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर बने नए डिप्टी NSA

भारत सरकार ने महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को डिप्टी एनएसए (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया है. महाराष्ट्र कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, दत्ता पडसलगीकर को 30 जून 2018 को महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया था. दत्ता पडसलगीकर की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार पुलिस अफसर की है.

दत्ता पडसलगीकर (Photo Credits-PTI)

भारत सरकार ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर (Datta Padsalgikar) को डिप्टी एनएसए (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया है. महाराष्ट्र कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, दत्ता पडसलगीकर को 30 जून 2018 को महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया था. दत्ता पडसलगीकर फरवरी 2019 में महाराष्ट्र डीजीपी के पद से रिटायर हुए थे. दत्ता पडसलगीकर की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार पुलिस अफसर की है. 1982 बैच के आईपीएस अफसर दत्ता पडसलगीकर 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से जुड़े रहे हैं.

दत्ता पडसलगीकर को काउंटर-टेरर ऑपरेशंस (Counter-Terror Operations) में लंबा अनुभव रहा है. वे मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध ईकाई (Economic Offences Wing) के अलावा डीसीपी (डिटेक्शन) भी रह चुके हैं. इसके अलावा दत्ता पडसलगीकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में करीब एक दशक तक तैनात रहे हैं. यह भी पढ़ें- संजय बर्वे को मिली मुंबई पुलिस की कमान, बनेंगे अगले पुलिस कमिश्नर; सुबोध जायसवाल को प्रमोशन देकर बनाया DGP.

दत्ता पडसलगीकर मुंबई आतंकी हमले के अलावा कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से भी जुड़े रहे हैं. वे एटीएस और रॉ (R&AW) में भी सेवाएं दे चुके हैं. वे संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई दूतावासों में भी तैनात रहे हैं. दत्ता पडसलगीकर का नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर काफी अच्छा नेटवर्क है और डिप्लोमैटिक डायलॉग का बड़ा अनुभव है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\