महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर बने नए डिप्टी NSA

भारत सरकार ने महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को डिप्टी एनएसए (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया है. महाराष्ट्र कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, दत्ता पडसलगीकर को 30 जून 2018 को महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया था. दत्ता पडसलगीकर की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार पुलिस अफसर की है.

दत्ता पडसलगीकर (Photo Credits-PTI)

भारत सरकार ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर (Datta Padsalgikar) को डिप्टी एनएसए (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया है. महाराष्ट्र कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, दत्ता पडसलगीकर को 30 जून 2018 को महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया था. दत्ता पडसलगीकर फरवरी 2019 में महाराष्ट्र डीजीपी के पद से रिटायर हुए थे. दत्ता पडसलगीकर की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार पुलिस अफसर की है. 1982 बैच के आईपीएस अफसर दत्ता पडसलगीकर 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से जुड़े रहे हैं.

दत्ता पडसलगीकर को काउंटर-टेरर ऑपरेशंस (Counter-Terror Operations) में लंबा अनुभव रहा है. वे मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध ईकाई (Economic Offences Wing) के अलावा डीसीपी (डिटेक्शन) भी रह चुके हैं. इसके अलावा दत्ता पडसलगीकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में करीब एक दशक तक तैनात रहे हैं. यह भी पढ़ें- संजय बर्वे को मिली मुंबई पुलिस की कमान, बनेंगे अगले पुलिस कमिश्नर; सुबोध जायसवाल को प्रमोशन देकर बनाया DGP.

दत्ता पडसलगीकर मुंबई आतंकी हमले के अलावा कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से भी जुड़े रहे हैं. वे एटीएस और रॉ (R&AW) में भी सेवाएं दे चुके हैं. वे संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई दूतावासों में भी तैनात रहे हैं. दत्ता पडसलगीकर का नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर काफी अच्छा नेटवर्क है और डिप्लोमैटिक डायलॉग का बड़ा अनुभव है.

Share Now

\