Gujarat: दलित की बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, उच्च जाति के लोगों पर मारपीट का आरोप, 5 जख्मी

उच्च जाति (ठाकोर) समुदाय के कई सदस्यों ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक दलित दुल्हन पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गुरुवार दोपहर दुल्हन तारा जगदीश परमार की शादी राहुल हरेश परमार से होनी थी.

Gujarat: दलित की बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, उच्च जाति के लोगों पर मारपीट का आरोप, 5 जख्मी
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अहमदाबाद: उच्च जाति (ठाकोर) समुदाय के कई सदस्यों ने गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक दलित दुल्हन पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गुरुवार दोपहर दुल्हन तारा जगदीश परमार की शादी राहुल हरेश परमार से होनी थी.

जब बारात गांव के बाहरी इलाके में पहुंची, तो दुल्हन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दूल्हे और उसके परिवार के स्वागत के लिए पहुंची. UP Shocker: 66 साल की पत्नी के चरित्र पर था शक, शौच के लिए भी जाता था साथ- रात में कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

दुल्हन के पिता जगदीश परमार ने आरोप लगाया कि जैसे ही बारात ठाकोरवास इलाके के पास पहुंची, लाठियों और अन्य हथियारों से लैस करीब 40 लोगों ने पथराव कर जुलूस पर हमला कर दिया.

जगदीश ने कहा कि गांव ने घोड़ों पर बारात पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है, इसलिए उनकी बेटी और परिवार के सदस्य डीजे संगीत के साथ पैदल चले, फिर भी ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया.

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही डेट्रोज और आसपास के थानों के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया.

अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक एनडी चौहान ने कहा, "तारा और राहुल की शादी पुलिस सुरक्षा में हुई और स्थिति नियंत्रण में है."

चौहान ने कहा कि दुल्हन के परिवार ने शादी खत्म होने के बाद ही शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा कि डीजे बजाने को लेकर ठाकोर समुदाय और दलित परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण झड़प हुई, जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए. बहरहाल, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.


संबंधित खबरें

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से टीम के साथ जुड़ेंगे जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जी

गुजरात हाई कोर्ट ने बच्ची के माता-पिता की 'स्पष्ट सहमति' के बाद नाबालिग रेप पीड़िता के 33-सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने का दिया निर्देश

Aaj Ka Mausam 13 May 2025: झारखंड और बंगाल में हीटवेव का अलर्ट, मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Kagiso Rabada Tested Positive For Cocaine: कोकीन के लिए पॉजिटिव पाए गए थे कागिसो रबाडा, कानूनी टीम की मदद से लंबा बैन टालने में हुए सफल- रिपोर्ट

\