काठमांडू: भारत के ओडिशा (Odisha) राज्य से शुक्रवार को टकराने वाले भीषण चक्रवाती तूफान फानी (Fani) से नेपाल के कुछ क्षेत्रों का मौसम प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. नेपाल मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हिमालयी देश के पूर्वी व मध्य क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि यहां चक्रवात की कोई संभावना नहीं है.
नेपाल के खुंब सहित हिमालय के उच्च क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. द हिमालयान टाईम्स के अनुसार, देश के मौसम पूर्वानुमान विभाग ने बताया कि चक्रवात की वजह से पूर्वी नेपाल के कुछ क्षेत्रों में भी नमी में बढ़ोतरी हो सकती है.
बता दें कि चक्रवाती तूफान फानी ने प्रचंड रूप लेकर ओडिशा के पुरी (Puri) तट से टकरा गया था. जिसके कारण पूरे इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) हैदराबाद के अनुसार ओडिशा कई इलाकों में 245 से लेकर 250 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. फानी की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित है.