Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए तमिलनाडु में कल सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पुडुचेरी में धारा 144 लागू
चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए तमिलनाडु में कल सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान
पश्चिम बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर बने दबाव के कारण चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) तेज हो गया है. यह पुडुचेरी के 410 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई के 450 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से यह जानकारी ने मंगलवार को दी गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इस गंभीर चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है. यह बुधवार शाम 8 बजे के आसपास कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार कर जाएगा. चक्रवाती तूफान निवार से लोगों को नुकसाना ना हो तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने कल राज्य में एक दिन के लिए सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की हैं. वहीं पुडुचेरी में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
तमिलनाडु औरपुडुचेरी में आने वाले चक्रवाती तूफान निवार लेकर हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तरफ से कुल 22 टीमें तैनात कर दी गई हैं. वहीं 8 टीमें स्टैंडबाय के तौर पर रहेंगी. 22 टीमों में तमिलनाडु में 12 टीमें, पुडुचेरी में 2 टीमें और कराईकल में 1 टीम. 3 टीमें नेल्लोर में और 1 टीम चित्तूर में तैनात है. विजाग में पहले से तैनात 3 टीमें मौजूद हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Nivar Live Tracker Map on Windy: जानिए कहां तक पहुंचा हैं चक्रवाती तूफान ‘निवार’
ANI Tweet:
वहीं चक्रवाती तूफान निवार को लेकर पीएम ने तमिलनाड़ु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की, उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया है. इन दोनों राज्यों में चक्रवाती तूफान निवार बुधवार को हवा के 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली फुहारों के साथ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु और पुदुचेरी के साथ-साथ बहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति बहुत उतार-चढ़ाव वाली होने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को कल इन समुद्री क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है. (इनपुट आईएएनएस)